राज्य में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट तेजी से पांव पसार रहा है। रिम्स में हुए टेस्टिंग में भी इसकी पुष्टि हो चुकी है कि अब ओमिक्रॉन के मरीज बढ़ रहे है। बता दें कि 96 सैंपलों की सीक्वेंसिंग में 83 सैंपलों की रिपोर्ट आ गयी है। इनमें से 80 में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। जबकि तीन में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि की गयी है। वहीं एक हफ्ते में दो लोगों की जान कोरोना से चली गई है। स्थिति टेस्टिंग किए गए सैंपल में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन यह है कि वैरिएंट पाया गया है। बताते चलें कि 96 सैंपल में 80 में ओमिक्रॉन पाया गया है। जबकि तीन में डेल्टा वैरिएंट मिला है।
24 घंटे में 125 नए मामले
24 घंटे में राज्य में 125 कोरोना के नए मामले सामने आए है। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 602 हो गई है। वहीं रांची की बात करें तो 77 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद रांची में 252 मरीज एक्टिव है। वहीं एक की मौत कोरोना से हो गई है। अबतक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5322 पहुंच गया है।
सभी सैंपल 12 दिसंबर 2021 से 23 जून 2022 के बीच के है, जिनकी जिनोम सीक्वेंसिंग की गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक 24 दिसंबर 2021 से पूर्व के सैंपल में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है. जबकि 24 दिसंबर 2021 के बाद के सैंपल की जांच में ओमीक्रोन वैरिएंट की पुष्टी हुई है.
इन जिलों के सैंपल की हुई जीनोम सीक्वेंसिंग
रांची, खूंटी, बोकारो, जामताड़ा, गिरिडीह, कोडरमा, पलामू, रामगढ़ और झारखंड के बाहर के सैंपल की सीक्वेंसिंग की गयी है, इनमें सबसे ज्यादा सैंपल रांची जिले के थे।