राजधानी रांची के कई इलाकों में नगर निगम ने रोड किनारे पार्किंग की बंदोवस्ती कर दी है। टेंडर के माध्यम से संचालन का जिम्मा ठेकेदारों को दे दिया गया है। अब इन पार्किंग स्थलों पर ठेला,खोमचा और गुमटी वालों ने कब्जा जमा रखा है। वहीं दिन-रात वहां पर कारोबार कर रहे है। इस वजह से वहां पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। यह देखते हुए रांची नगर निगम ने दो दिनों के अंदर पार्किंग एरिया से दुकानों को हटाने का फरमान जारी कर दिया है। इसके बाद भी अगर दुकानें नहीं हटाई जाती है तो निगम की टीम जब्त कर लेगी। इतना ही नहीं झारखंड म्यूनिसिपल एक्ट के तहत उनपर कार्रवाई भी की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : Ranchi: अरगोड़ा थाना क्षेत्र में सुषमा बड़ाइक पर गोलीबारी, पुलिस लोगों से कर रही पूछताछ
घूम-घूमकर बेचना होगा सामान
कुछ दिन पहले रांची नगर निगम में ट्रैफिक एसपी व टाउन वेंडिंग कमिटी की बैठक हुई थी। जिसमें निर्णय लिया गया था कि जिन्हें वेंडर मार्केट में दुकानें मिली है वे अपनी दुकान कहीं और न लगाए। साथ ही रोड किनारे कोई दुकान लगाता है तो उसे वाइट लाइन के पीछे दुकान लगानी होगी। जिससे कि रोड पर जाम की स्थिति नहीं बनेगी। साथ ही यह भी कहा गया था कि ठेला-खोमचा वाले स्थाई दुकान लगाकार कारोबार नहीं करेंगे। उन्हें घूम-घूमकर सामान बेचना होगा।