मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ED के द्वारा समन जारी किया गया था, लेकिन वह दफ्तर नहीं पहुंचे। जानकारी के अनुसार पंकज मिश्रा पेट दर्द का हवाला देकर फिलहाल ईडी से मोहलत मांगी है। खबर यह भी थी कि शुक्रवार को पंकज मिश्रा को ED में दफ्तर में पेश होना है, लेकिन वह आज नहीं आ सके। उनका इलाज चल रहा है। वह अस्पताल में एडमिट है, जैसे ही उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा, उनसे ईडी पूछताछ करेगी।
छापामारी के बाद बरामद हुए कागजात को लेकर पूछताछ
बता दें कि गुरुवार को डहु यादव और बच्चा यादव को ईडी के दफ्तर में बुलाया गया था। छापामारी के बाद बरामद हुए कागजात को लेकर पूछताछ हुई थी। टेंडर घोटाला सहित माइनिंग संबंधित पूछताछ को लेकर बुलाया गया था। ED के रांची क्षेत्रीय कार्यालय डहू यादव और बच्चू यादव शुक्रवार को भी पहुंचे। ED दफ्तर में दोनों से पूछताछ होनी है। दोनो साहेबगंज से रांची पहुंचे है। वहीं दोनों के पंकज मिश्र के काफी करीबी माना जाता है।
पंकज मिश्रा सहित के 20 ठिकानों पर एक साथ हुई थी छापेमारी
ईडी ने गत शुक्रवार को साहिबगंज में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित 14 व्यावसायिक सहयोगियों, करीबियों के 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इनमें संजय दीवान का ठिकाना भी शामिल था। ईडी को छापेमारी में लगभग सभी संबंधित ठिकानों से करोड़ों रुपये के लेन-देन से संबंधित दस्तावेज मिले थे, जिसकी समीक्षा के बाद ही सभी आरोपितों से उक्त लेन-देन का हिसाब लिया जा रहा है।