[Team Insider] पुलिस गिरफ्त में आए पीएलएफआई के नक्सली निवेश से रांची पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसके आधार पर कई हथियार बरामद किया गया है। रांची के धुर्वा थाना में सिटी एसपी ने पूछताछ की है। वही पुलिस गिरफ्त में आई पीएलएफआई की महिला सहयोगी अंजली उर्फ लिली को लेकर के भी कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
बांग्लादेशी की नागरिक निकली अंजली
पुलिस गिरफ्त में आई पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की गर्लफ्रेंड कहे जाने वाली अंजली उर्फ लिली निवेश की गर्लफ्रेंड है। जो निवेश के होटल कारोबार को संभालती थी। इससे भी बड़ी चौंकाने वाले खुलासे हुए है।असल मे पूछताछ में पता चला है कि अंजली उर्फ लिली का असली नाम फातिमा है।उसकी नागरिकता बंगलादेश के खुलना जिला की है। इसको लेकर पहले ही आशंका जताई जाएगी गई थी और अब यह साफ हो गया है कि उसका कनेक्शन बांग्लादेश से हैं और अब अत्याधुनिक विदेशी हथियारों के तार भी वहां से जुड़ते नजर आ रहे है।
आधा दर्जन हथियार बरामद
वंही प्रतिबंधित नक्सली संगठन PLFI के सुप्रीमो दिनेश गोप को हथियार सप्लाई करने वाले नक्सली निवेश से गुरुवार सिटी एसपी ने पूछताछ की है।जिसके बाद लगभग आधा दर्जन हथियार बरामद किये गए है।जानकारी के अनुसार बरामद हथियार में 6 पिस्तौल और 85 गोली शामिल है।वंही निवेश की निशानदेही पर अन्य लोगो की गिरफ्तार हो सकती है।वंही धुर्वा थाने में पूछताछ के बाद पीएलएफआई नक्सली निवेश पोद्दार,ध्रुव कुमार,शुभम पोद्दार और अंजली पटेल उर्फ फातिमा को जेल भेजा दिया गया।