नए वर्ष को लेकर रांची पुलिस सतर्क है। नववर्ष के आगमन को लेकर शहरी और ग्रामीण इलाकों में डेढ़ हजार अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती होगी। रांची पुलिस खासकर वैसे युवकों पर नजर रख रही है जो नशा का सेवन कर ड्राइव कर रहे हैं। रांची पुलिस ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाई करेगी। वहीं नए वर्ष के आगमन को लेकर राजधानी के सभी पर्यटन स्थल पर पर्यटक की भीड़ देखी जा रही है। पर्यटकों को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े, इसे लेकर रांची पुलिस के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं।
सभी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। रांची पुलिस के द्वारा नशे में वाहन चलाने वालों की जांच करने के लिए कुछ स्थान को चिन्हित किया गया है, जहां पर रात में चेकिंग की जायेगी। रांची पुलिस कांटाटोली चौक, दुर्गा सोरेन चौक, तुपुदाना चौक, पिस्का मोड़ समेत रिंग रोड पर पुलिस की पैनी नजर है और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है।
नशे में ड्राइव करने वालों की चेकिंग की जायेगी
नव वर्ष के अवसर पर नशे में वाहन चलाने वालों की खैर नहीं है। नये साल में नशे में वाहन चलाने और सड़क दुर्घटना की शिकायत आती रहती है। जिसको लेकर यातायात पुलिस के द्वारा एक प्लान बनाया जा रहा है। जिसके तहत नशे में ड्राइविंग करने वालों को चेक करने के लिए कुछ स्थान को चिन्हित किया गया है। इन स्थानों पर रात में नशे में ड्राइव करने वालों की चेकिंग की जायेगी।
इसे भी पढ़ें : Ranchi : नववर्ष को लेकर जिला प्रशासन ने की है यह तैयारी
चलाई जा रही है एंटी ड्रिंकिंग ड्राइव अभियान
वहीं एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि लोगों से अपील में करना चाहूंगा कि नया साल या उत्सव का मतलब यह नहीं है कि हम अंधाधुंध तरीके से मद्यपान न करें और मद्यपान सेवन करने के पश्चात वाहन न चलाएं। जो हर तरीके से नियम का वायलेशन है कानून का वायलेशन है। ऐसा कोई भी व्यक्ति अगर करता है पुलिस गिरफ्त में आता है तो पुलिस विधीसम्मत तरीके से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। हमलोगों ने आदेश निकाला हुआ है और लगातार जो हमारे साथी पुलिस अधिकारी और जवान है, उनके द्वारा विशेष तौर पर मुहिम भी चलाई जा रही है।
खासतौर पर रात्रि के समय में 9 से 12 बजे के बीच विशेष तौर पर एंटी ड्रिंकिंग ड्राइव अभियान चलाई जा रही है। जिससे कोई भी व्यक्ति किसी भी हालत नशे की हालत में बाहर वाहन न चलायें और इस तरह की बात सामने आती है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है। एंटी ड्रंकन ड्राइव चलाया जा रहा है और हम लोग द्वारा मुहिम के तौर पर ले रहे हैं, जिससे कि नागरिकों की खुद की जान की बचत हो और बाकी लोगों को भी बचाएं।