[Team insider] खलारी के सीसीएल मैनेजर संजीव कुमार ठाकुर ने 15 फरवरी को ₹10लाख रंगदारी मांगने का आरोप में खलारी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद एसपी द्वारा ग्रामीण एसपी के निर्देशन में खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनायी। वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा जाल बिछाया गया।
अपराधियों ने की फायरिंग
पुलिस सादे लिबास में रुपए के साइज का कागज का गड्डी बनाकर एक थैले में संजीव कुमार ठाकुर के साथ फन कैसल पार्क रातू रोड पहुंची और वहीं बनाई गई योजना के तहत टीम में शामिल कुछ और अन्य पुलिसकर्मी रातू के आसपास चारों तरफ फैल गए। संजीव कुमार ठाकुर के साथ सादे लिबास में अपराधियों द्वारा बताए गए स्थान के अनुसार फन कैसल पार्क के पीछे पहुंच गए। जिसके बाद थाना प्रभारी संजीव कुमार के साथ अपराधियों तक पहुंचकर पकड़ने की कोशिश की तो अपराधियों ने अपने पास रखे रखे हथियार से फायर कर दिया। वहीं पुलिस टीम द्वारा अपनी सुरक्षा में फायर किया गया।
खदेड़ कर दो अपराधियों को पकड़ाये
पुलिस टीम द्वारा खदेड़ कर दो अपराधियों को पकड़ा गया। पूछताछ पर उन्होंने रंजन कुमार उर्फ बारूद वहीं दूसरे ने राहुल साहू बताया। राहुल साहू के पास एक देसी कट्टा, मैगजीन, मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी जेल में बंद कुख्यात अपराधी गिरोह का सदस्य है। घटना स्थल से प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।
फरार टीपीसी उग्रवादी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने फरार टीपीसी उग्रवादी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। उग्रवादी का नाम अफसर अंसारी है। दरअसल 22 दिसंबर 2021 को एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी उग्रवादी राहुल गंझु उर्फ खलील जी अपने दस्ते के साथ बुढ़मू थाना क्षेत्र के सिरम गांव में एकत्रित होकर स्थानीय ईंट भट्ठा मालिकों से रंगदारी वसूलने और अपराध की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद उग्रवादियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीण एसपी के निर्देशन में खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उस स्थान से टीपीसी के तीन उग्रवादी राहुल गंझु उर्फ खलील जी, अर्जुन कुमार, दीपू गंझु उर्फ जितेंद्र गंझु और सैफ अली अहमद को गिरफ्तार किया था। वहीं उस दौरान अवैध हथियार गोली डीपीसी का परिचय सहित कई सामान भी बरामद किया गया था। उसी दौरान मौके का फायदा उठाकर अफसर अंसारी नामक उग्रवादी फरार हो गया था, जिसके बाद 22 फरवरी को गुप्त सूचना के आधार पर अफसर अंसारी की गिरफ्तारी उसके घर से की गई।