[Team insider] राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी पर चली गोली चलाने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान की जा रही है।
जमीन कारोबारी को पेट में लगी थी दो गोली
बता दें कि पिछले दिनों अनिल सिंह मुंडा नामक व्यक्ति घर बनवा रहा था। इसी क्रम में तीन अपराधियों ने हाथ में पिस्तौल और एक कट्टा लिए हुए अनिल सिंह मुंडा पर गोली चला दी। इस गोलीकांड में अपराधियों ने कुल पांच राउंड फायरिंग की थी। जिसमें जमीन कारोबारी अनिल सिंह मुंडा को पेट में दो गोली लगी थी। उसके बाद अपराधी वहां से भाग निकले थे। वही अनिल सिंह मुंडा किसी तरह घर घुस कर अपनी जान बचाई थी।
अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी
वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीण एसपी के निर्देशन में डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कांड में शामिल अपराधी मुकेश कुजुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि घटनास्थल से 7 पॉइंट 6 5 एमएम का एक जिंदा गोली और दो खोखा बरामद किया गया था। वहीं इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।
प्रेमी जोड़े की हत्याकांड में शामिल अपराधी गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने प्रेमी जोड़े हत्या मामले का उद्भेदन करते हुए शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पिछले दिनों एक प्रेमी जोड़े की कसाब मुरी बरलांगा रेलवे ओवरब्रिज के सामने फेंका हुआ था जिसके बाद मोरी ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कांड अंकित किया था। वहीं इस कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीण एसपी के निर्देशन में सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
प्रेम प्रसंग को लेकर परिजन खुश नहीं थे
गठित टीम द्वारा तकनीकी सहयोग और गुप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल अपराधियों में श्रीपाद्मांझी, भोलानाथ मांझी, विष्णु मांझी, सुनील मांझी, दिनेश मांझी गिरफ्तार किया गया, वहीं पूछताछ के बाद उन्होंने इस घटना में संलिप्त था अभी स्वीकार कर ली। वहीं पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि किरण मांजू राजेश मांझी के बीच प्रेम प्रसंग था। जिसे लेकर परिजन खुश नहीं थे। जिसके बाद प्रेमी युगल को शादी करने के बहाने बुलाकर दोनों की हत्या कर दी।