[Team insider] पीएलएफआई इंवेस्टमेंट मामले में पीएलएफआई सूप्रीमो दिनेश गोप(dinesh gop) के सहयोगी निवेश और शुभम से खालिस्तान और पाकिस्तान के कनेक्शन को लेकर पुलिस ने पूछताछ कर रही है। इस दौरान पुलिस उनके PLFI के साथ आर्म्स सप्लाई के पहलुओ को भी खंगालने में जुटी है। पुलिस जहां निवेश के पास से मिले हथियारों और उनके फोन में मौजूद कई आर्म्स डीलरों के बीच हुई बातचीत के साथ अवैध पैसों की लेनदेन पर भी पूछताछ कर रही है।
निवेश और शुभम के 8 खाते फ्रिज
दोनों को रिमांड में लेने के बाद उन दोनों से पुलिस के वरीय अधिकारियों ने लंबी पूछताछ की। इस दौरान उससे न सिर्फ आर्म्स सप्लाई बल्कि PLFI से उसकी नजदीकियों और अवैध पैसों को लेकर पुछताछ की गई। बता दें कि निवेश और शुभम के अलग-अलग बैंकों में 8 खाते हैं, जिसे पुलिस ने छानबीन के बाद फ्रिज कर दिया है। इसमें निवेश की पत्नी चांदनी के नाम से 2 बैंक खाते शामिल है। 8 खातों में करीब 25 लाख रुपए हैं, जबकि स्पेशल ब्रांच के एक अधिकारी ने पूर्व में खातों में 50 लाख होने की जानकारी दी थी।
निवेश के मोबाइल में मौजूद तथ्यों पर की गई पूछताछ
निवेश के मोबाइल में मौजूद तथ्यों पर पूछताछ की गई। इसके साथ निवेश के बैग में जो विजिटिंग कार्ड मिली थी, उसे भी लेकर विशेष रूप से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार निवेश ने पुछताछ में कई और नाम पुलिस को दिए हैं जिससे आने वाले दिनों कई सफेदपोश के नाम सामने आ सकते हैं, इस मामले में कई पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी भी नप सकते है, जिन पर कानून का शिकंजा कस सकता है।