RANCHI : विगत दिनों 17 नवंबर को रांची के मुडमा में मंदिर में प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने के मामले का उद्भेदन रांची पुलिस के द्वारा कर दिया गया है, इस मामले में दो की गिरफ्तारी भी हुई है। रांची ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि मूडमा के स्थानीय क्षेत्र में होने वाले ऐतिहासिक मेले में दुकान नहीं लगाए जाने के कारण इस प्रकार की घटना को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया था।
पुलिस के द्वारा इस घटना के जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया और पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया गया। उन्होंने बताया कि घटना की शुरुआत करने वाला मुख्य आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जिसकी मृत्यु घटना के बाद मिर्गी पडने के कारण हो चुकी है और उसका दाह संस्कार घरवालों के द्वारा कर दिया गया। पुलिस के द्वारा छुपाने के आधार पर मामले की कार्रवाई करते हुए मृतक अभियुक्त के दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों को जेल भी भेज दिया गया।