[Team Insider] चुटिया थाना क्षेत्र में कुरियर बॉय हत्याकांड में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए तीनों अपराधियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उनके द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में भी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।वंही अपराधियों ने अपनी प्लानिंग का भी खुलासा किया है।
अपराधियों ने किए कई खुलासे
चुटिया इलाके में कुरियर बॉय की चाकू मारकर हत्या मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों अपराधियों ने पूछताछ में कई खुलासे किये है।उंन्होने बताया कि उनके द्वारा 31st दिसंबर और 1st जनवरी को लूटपाट करने की प्लानिंग थी। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अगर वह पुलिस गिरफ्तार में नहीं आते तो शहर में और कई लूटपाट की घटना को अंजाम देते।
क्या है पूरा मामला
दरअसल राजधानी रांची में बीते गुरुवार की सुबह अपराधियों ने लॉजिस्टिक कंपनी के कुरियर ब्वॉय के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और विरोध करने पर चाकू मार दी। लेकिन इलाज के दौरान कुरियर ब्वॉय की मौत हो गयी थी।मृतक वर्तमान में हरमू के विद्यानगर में रहते थे और मृतक का परिवार नेतरहाट में रहता हैं।
सीसीटीवी में कैद तस्वीर के आधार पर गिरफ्तारी
इस हत्याकांड में अपराधी का हाथ में चाकू लेकर भागते हुए तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर तीन को गिरफ्तार किया है।