कोई अपनी बिल्ली से कितना प्यार करता है, इसका अंदाजा शायद इससे लगा सकते हैं कि यदि उसे अपनी फ्लाईट छोड़नी पड़े तो कोई गुरेज नहीं होगी। राजधानी रांची में एक ऐसी हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल हिंदपीढ़ी के पीपी कंपाउंड की रहने वाली एक महिला ने हिंदपीढ़ी थाने आकर बिल्ली बचाने की गुहार लगाई थी। जिसके बाद पुलिस रेस हुई और बिल्ली के मालकिन की शिकायत पर बिल्ली को रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित उसके मालकिन तक पहुंचाया।
पुलिस उस एरिया में जाकर घुम घुमकर लोगों से पुछताछ की, जिसके बाद पता चला कि पीपी कंपाउंड में एक मानसिक रूप से कमजोर युवक ने बिल्ली को कमरे में बनाया बंधक था, जिसके बाद पुलिस ने बिल्ली को युवक के चंगुल से मुक्त कराया। मिली जानकारी के अनुसार बिल्ली के मालकिन ने बिल्ली को बचाने के लिए अपनी फ्लाइट छोड़ी दी थी। उसे दिल्ली के लिए रवाना होना था लेकिन वह नहीं गई थी।