रांची के रातू थाना पुलिस ने अपहरण की गुत्थी को सुलझाते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अपहृत युवक को बरामद कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में रातू थाना निवासी सुमित उरांव, बबलू महली, मांडर थाना निवासी अविनाश उरांव, पूनई उरांव और चान्हो थाना निवासी हरि महली शामिल है। अपराधियों के पास से एक महिंद्रा पिकअप वाहन, एक भुजाली, एक चाकू एक टैब, नशीली दवा चार पता, घटना में प्रयुक्त किया गया छह मोबाइल फोन, अपहृत का मोबाइल एक, अपहृत का हाथ पैर बांधने में इस्तेमाल किए गए तीन गमछा को भी बरामद कर लिया है।
25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की जा रही थी
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि 23 अगस्त को रातू निवासी रमेश तिग्गा ने थाने में शिकायत की थी कि उसके पुत्र प्रीतम तिग्गा का अपहरण कर लिया गया है। उनका पुत्र वॉलीबाल खेलने गया था। रमेश ने पुलिस को बताया कि पुत्र को छोड़ने के लिए 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की जा रही है। एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी मुख्यालय प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
तकनीकी शाखा और गुप्त सूचना पर अपहृत बरामद
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी शाखा और गुप्त सूचना के आधार पर अपहृत प्रीतम तिग्गा को चान्हो थाना क्षेत्र के भोला महली के बंद घर से के घर से सकुशल बरामद किया। साथ ही मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में रातू थाना प्रभारी आभास कुमार, रंजय कुमार, राहुल कुमार, अभय कुमार, नीतीश कुमार, उज्जवल कुमार, नवीन कुमार, हरि उरांव, लाल बाबू राय सहित सशस्त्र बल शामिल थे।