राजधानी रांची में पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए खास अभियान शुरू की है। पुलिस ने फरार अपराधियों के घर के आगे डुगडुगी बजाकर इश्तहार चिपका रही है। इसके बाद भी अपराधी सरेंडर नहीं करेंगे तो उनके घर की कुर्की की जाएगी। अपराधियों के घर डुगडुगी बजाने का काम बरियातू थाना क्षेत्र में किया गया है। दरअसल बरियातू पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे तीन अपराधियों रोहित मुंडा, रोहन श्रीवास्तव और अभिषेक मल्लिक के घर के सामने पुलिस ने डुगडुगी बजाई गई और इश्तेहार भी छपवाया। अपराधियों के परिजनों को चेतावनी दी गई है कि अगर आरोपी सरेंडर नहीं करता है तो उनके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी।
कुर्की जब्ती करने की भी दी है चेतावनी
बता दें कि रोहित, रोहन और अभिषेक मल्लिक हत्या और हत्या करने की कोशिश जैसे मामलों में फरार हैं। गैस एजेंसी का काम करने वाले प्रीतम को इन अपराधियों ने गोली मारी थी हालांकि प्रीतम की जान बच गई थी, क्योंकि उनको समय पर अस्पताल पहुंचा दिया गया था। इन्हीं अपराधियों ने जमीन कारोबारी धवन राम की भी गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। इसके बाद से ही तीनों फरार है। यही वजह है कि पुलिस अब तेजी से कार्रवाई कर रही है और कुर्की जब्ती करने की चेतावनी भी दी है।
इसे भी पढ़ें: Bokaro: तीन दुकानों में लगी आ’ग, नौ लाख की सम्पति जलकर खाक
दूसरे थाना क्षेत्रों में होगी कार्रवाई
एसपी नौशाद आलम ने बताया कि फरार अपराधियों के खिलाफ रांची पुलिस डुगडुगी बजाकर और इस्तेहार चस्पा कर उन्हें आगाह करेगी। यह कार्रवाई राजधानी के अन्य क्षेत्रों में भी होगी। अगर इस दौरान अपराधी सरेंडर नहीं करते हैं तब उनके घरों की कुर्की जब्ती की जाएगी।