सत्ता के गलियारे का पावर ब्रोकर कहे जाने वाले प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। ईडी की टीम ने देर रात तक प्रेम प्रकाश के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। ईडी की टीम ने प्रेम प्रकाश को पूछताछ के लिए छापेमारी हो रही ठिकानों पर बुलाया था लेकिन नहीं पहुंच पाने के बाद ईडी की टीम ने रांची स्थित आवास आवास से गिरफ्तार कर लिया है।
आवास से दो एके-47 और 60 गोलियां हुई थी बरामद
बता दें कि बुधवार को ईडी की टीम ने प्रेम प्रकाश के 1 दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान अरगोड़ा स्थित किराए पर रह रहे आवास से दो एके-47 और 60 गोलियां बरामद हुई थी, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था।
रांची पुलिस ने दो आरक्षियों को सस्पेंड कर दिया
मामले की जानकारी मिलने के बाद अरगोड़ा थाने की पुलिस और सार्जेंट मेजर अभिनव पाठक प्रेम प्रकाश के आवास पर पहुंचकर हथियारों का जायजा लिया था। जायजा लेने के बाद अरगोड़ा थाने की पुलिस और सार्जेंट मेजर अभिनव पाठक ने बताया कि 2 एके-47 और 60 गोलियां रांची पुलिस की है। इस मामले को लेकर रांची पुलिस ने दो आरक्षियों को सस्पेंड कर दिया लेकिन 18 घंटा बीत जाने के बावजूद रांची पुलिस ने अब तक दोनों आरक्षियों का नाम खुलासा नहीं किया है। इस छापेमारी में रांची पुलिस भी शक के दायरे में आ गई है।