राजधानी रांची सहित देशभर में आज का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर राजधानी रांची के डोरंडा स्थित जैप 1 परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल एडीजी प्रशांत कुमार ने सबसे पहले शहीद स्मारक पहुंचकर श्रद्धांजलि दी जिसके बाद परेड की सलामी ली गई। परेड की समाप्ति के दौरान परिसर में अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा शपथ पत्र पढ़ा गया जिसे उपस्थित पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने दोहराया।
ये भी पढ़ें: Jamshedpur : चोरों पुलिसकर्मी के घर में ही की लाखों की चोरी, नहीं ले गये कीमती मोबाइल
पटेल की जयंती पर मनाया जाता है राष्ट्रीय एकता दिवस
भारत में हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस या नेशनल यूनिटी डे मनाया जाता है। सरदार वल्लभभाई पटेल एक लोकप्रिय नेता थे। भारत में जिन्हें भारत के एकीकरण कर्ता के रूप में भी जाना जाता है सरदार वल्लभ भाई पटेल नें भारत के 565 रियासतों (राज्यों) को एक करने के लिए जाने जाते हैं। भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों को सम्मानित करने के लिए हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। राष्ट्रीय एकता दिवस पहली बार सरदार वल्लभभाई पटेल की 139 वी जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर 2014 को मनाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के लिए घोषित किया था।