राजधानी के मेन रोड में शुक्रवार को हुई हिंसक घटना के बाद से आज यानि तीसरे दिन विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा बल गश्त कर रही है। इसी दौरान सोमवार को रैपिड एक्शन फोर्स(रैफ) ने फ्लैग मार्च किया। उप कमांडेंट राकेश कुमार सहायक कमांडेंट अजीत कुमार और अनूप सिंह के नेतृत्व में रैप जवानों ने मेन रोड में फ्लैग मार्च किया और कानून-व्यवस्था शांतिपूर्ण तरीके से बनाए रखने में सहयोग किया। बता दें कि हिंसा के बाद मेन रोड में रैफ जवानों को तैनात किया गया है, ताकि शहर में शांति व्यवस्था कायम किया जा सके।
अतिरिक्त पुलिस बल किया गया है तैनात
रांची में रविवार से धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य होना शुरू हो गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी हालात से निपटने के लिए पुलिस अभी भी तैयार है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टीका टिप्पणी पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा इंटरनेट सेवा भी बहाल कर दी गई है। हालांकि अभी भी छह थाना क्षेत्रों को संवेदनशील माना गया है और वहां अब भी धारा-144 लागू है।
भीड़ को देखते हुए पुलिस तैनात है
लोअर बाजार थाना क्षेत्र के गुदड़ी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि ये लोग हिरासत में लिए जाने का विरोध सड़क पर उतरकर कर रहे हैं। भीड़ को देखते हुए पुलिस तैनात है।