[Team insider] राज्यसभा सांसद मीसा भारती रांची पहुंची।
राज्यसभा सांसद और लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती अपने पति शैलेन्द्र के साथ सोमवार को एयरपोर्ट से सीधे स्टेट गेस्ट हाउस पहुंच कर ने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। सेवा विमान से रांची पहुंच गयीं. एयरपोर्ट से निकलने के बाद सीधे स्टेट गेस्ट हाउस पहुंची. वहां अपने पिता से मुलाकात की। एयरपोर्ट से निकलने से लेकर गेस्ट हाउस तक उन्होंने मीडिया या किसी से भी बात नहीं की। स्टेट गेस्ट हाउस में मीडिया के किसी सवाल का जवाब दिए बिना ही लालू के पास चली गयीं.
सबकी नजर कोर्ट पर
गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में झारखंड में पांच मामले थे, जिसमें से चार मामलों में लालू प्रसाद दोषी साबित किये जा चुके हैं। वहीं लगभग 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में 15 फरवरी को फैसला आना है। लालू प्रसाद यादव का मंगलवार को डोरंडा कोषागार मामले में अंतिम सुनवाई है। लालूजी के रांची प्रवास के दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विधायक बंधु तिर्की ने मुलाकात कर उनका स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल जाना।
ऑफिस में चला सदस्यता अभियान
झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, प्रदेश प्रभारी जय प्रकाश नारायण यादव, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने राजद के सदस्यता अभियान की आज शुरुआत की। राजद के लोगों को दल की सदस्यता दिलाई. अपने संबोधन मे नेताओं ने कहा कि प्रदेश से पंचायत स्तर तक सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को गोलबंद किया जायेगा।