[Team insider] सातवीं से दसवीं संयुक्त जेपीएससी का संशोधित रिजल्ट गुरुवार को आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है। रिजल्ट कुल 13 पन्ने में जारी किया गया है. इस बार जो रिजल्ट प्रकाशित किया गया है उसमें केवल उम्मीदवारों का रोल नंबर दिया हुआ है। पिछली बार जारी रिजल्ट में कैटेगरी के अनुसार रिजल्ट प्रकाशित किया गया था। जिसे अब संशोधित कर दिया गया है। राज्य के 24 जिलों के कुल 1102 परीक्षा केंद्र में आयोजित किया गया था। ओएमआर अंसरसीट के स्कैनिंग और मूल्यांकन के बाद 1 नवंबर 2001 को आयोग की वेबसाइट पर सफल अभ्यर्थियों का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया।
अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में की गई थी याचिका दाखिल
बता दें कि कई अभ्यर्थियों द्वारा उच्च न्यायालय में विभिन्न रिट याचिका दाखिल की गई, जिसके बाद हाईकोर्ट में दायर LPA No. 13/2020 कुमार संयम एवं अन्य बनाम राज्य सरकार और एक मामले में दिनांक 15 फरवरी 2022 को सुनावाई के बाद न्यायालय द्वारा पारित आदेश के पश्चात आयोग द्वारा कुल 4885 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु संशोधित परीक्षाफल प्रकाशित किया गया।
रिजल्ट प्रकाशन के साथ कट ऑफ मार्क्स जारी किया है। इसके तहत अनारक्षित के लिए 248 अंक, ओबीसी वन के लिए 248, बीसी दो के लिए 248, ईडब्ल्यूएस के लिए 246, एससी के लिए 242 और एसटी उम्मीदवारों के लिए 232 अंक निर्धारित किये गये हैं।
11 से 13 मार्च के बीच ली जायेगी परीक्षा
आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के संशोधित रिजल्ट के साथ-साथ मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार मुख्य परीक्षा 11 मार्च से 13 मार्च के बीच ली जायेगी इसके लिए राजधानी रांची में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे। परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी। परीक्षा से संबंधित कार्यक्रम एवं अन्य सूचनाएं बाद में प्रकाशित की जायेंगी।