स्वतंत्रता दिवस को लेकर रांची पुलिस अलर्ट है। इसे लेकर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने ग्रामीण इलाकों के थानेदार और डीएसपी के साथ की रविवार को बैठक की। बैठक के दौरान ग्रामीण एसपी ने विधि व्यवस्था और अपराधियों पर नकेल कसने का निर्देश दिया वहीं आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्र दिवस को लेकर ग्रामीणों इलाकों के थानेदारों को अलर्ट रहने का भी निर्देश दिया। ग्रामीण एसपी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्र दिवस को लेकर नक्सल गतिविधि और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी।
ड्रोन आदि से भी निगरानी
इस बार खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गश्त तेज की गयी है। संदिग्धों पर पैनी नजर है। वहीं ड्रोन आदि से भी निगरानी की जाएगी। राज्य के सभी होटल, लॉज में ठहरने वालों का भी पूरा ब्यौरा लिया गया है। कब से वहां ठहरे हैं, किस काम से आये हैं और उनके पहचान पत्र आदि भी देखे जा रहे हैं।
ऊंचे मकानों और टावरों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति
सभा स्थलों के आस-पास के ऊंचे मकानों और टावरों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। बहुत ही सख्ती से वाहनों की जांच होगी। होटल, हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य विश्राम गृहों का सत्यापन करने को कहा गया है।