ईडी की टीम ने सोमवार को साहिबगंज पहुंचकर अवैध खनन मामले में डीएफओ व डीएमओ कार्यालय में जांच शुरू कर दी है। ईडी की छह सदस्यीय टीम रांची से यहां पहुंची है। ईडी के पदाधिकारी दो खेमे में बंटकर सोमवार की सुबह करीब 10:50 बजे जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी एवम जिला डीएमओ कार्यालय में ईडी की टीम ने अभिलेखों की जांच शुरू की। प्राप्त जानकारी के मद्देनजर मामला पिछले ढाई साल में दिए अवैध खनन को लेकर दिए अनापत्ति प्रमाण पत्र, लीज आदि से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की मुश्किलें और भी बढ़ सकती है। पंकज मिश्रा से पूछताछ के दौरान ईडी की टीम को कई अहम जानकारियां मिली है, जिसके आधार पर ईडी की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
डीएमओ और डीएफओ मिल सकती है आवश्यक जानकारी
ईडी की टीम डीएमओ माइनिंग ऑफिस(डीएमओ) बिभूति कुमार व जिला वन पदाधिकारी(डीएफओ) मनीष तिवारी से भी आवश्यक जानकारी हासिल कर सकती है। वन विभाग में जांच पूरी कर यहां की टीम जिला खनन कार्यालय गयी। फिर ईडी की दोनों टीम मिलकर वहां संयुक्त रूप से जांच की। वहीं वन विभाग व डीएमओ कार्यालय में जांच के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से सीआरपी के जवान तैनात किये गये हैं। सभी सीआरपी के जवानों को ईडी की टीम साथ लेकर आई है।
इनपुट के आधार पर की जा रही है कार्रवाई
जांच क्रम के दौरान दोनों कार्यालय में किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश वर्जित कर रखा है। बताते चले की ईडी की टीम मारीकुटी स्थित मां दुर्गा क्रेसर प्लांट का भी निरीक्षण कर रही है। ज्ञात हो कि ये जांच गत दिनों साहेबगंज में हुए छापेमारी और पूछ-ताछ के बाद मिले इनपुट के आधार पर आज की कार्रवाई की जा रही है।