रांची में 27 और 28 अगस्त को होने वाली संघ लोक सेवा आयोग द्वारा combined recruitment परीक्षा के आयोजन को लेकर अलर्ट जारी मिया गया है। वहीं रांची सदर एसडीओ ने परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की रेडियस में निषेधाज्ञा लगाए जाने को लेकर अधिसूचना जारी की है। परीक्षा के दौरान उपद्रव या हंगामे की आशंका के मद्देनजर है धारा 144 लगाया गया, जो यह 27 अगस्त की भोर साढे छह बजे से 28 अगस्त की शाम सात बजे तक प्रभावी रहेगी।
जारी अधिसूचना में बताया गया है कि आगामी 27 और 28 अगस्त को UPSC द्वारा Combined Recruitment Exam होगा। यह एग्जाम सातवीं से दसवीं क्लास तक के लिए होगा। पहली पाली सुबह के 9:30 से 11:30 तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से 4 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था बनाये रखने, परीक्षा केंद्र पर भीड़ जमा न हो और कदाचार मुक्त परीक्षा के मद्देनजर धारा 144 लगाने का फैसला लिया गया है।
ये निर्देश किये गए हैं जारी
इस दौरान परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में 5 या उससे अधिक लोगो के जमा होने पर पाबंदी, सरकारी कर्मियों और सुरक्षा बलो को छोड़कर, किसी भी आग्नेयास्त्र ले जाने पर पाबंदी, साथ ही किसी भी तरह के धरने प्रदर्शन पर रोक के साथ लाउडस्पीकर का प्रयोग वर्जित किया गया है। मामले को लेकर सदर एसडीओ ने जारी किया दिशा निर्देश।