राजधानी रांची में 10 जून की हिंसात्मक प्रदर्शन की घटना के बाद शहर के एक दर्जन थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू किया गया था। अब स्थिति कुछ सामान्य होने के बाद छह थाना क्षेत्रों से दो दिन बाद ही धारा 144 लागू को हटा लिया गया था। लेकिन कुछेक इलाकों में तनाव व्याप्त रहने के कारण प्रशासन की ओर से शहर के 6 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू रखा गया था। इसे सोमवार शाम साढ़े छह बजे से वापस ले लिया गया है।
रांची के सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सोमवार शाम को शहर के छह थाना क्षेत्रों कोतावाली, डेली मार्केट, लोअर बाजार, हिन्दपीढ़ी, चुटिया और डोरंडा थाना क्षेत्र से धारा 144 हटाने का आदेश जारी कर दिया गया। इसके साथ ही अब कल मंगलवार 21 जून से शहर में आम जनजीवन सामान्य होने की उम्मीद है।
हिंसा में दो युवकों की मौत हो गयी थी
गौरतलब है कि 10 जून को रांची के मेन रोड में घटित हिंसा में दो युवकों की मौत हो गयी थी, जबकि 13 अन्य लोग घायल थे, इनमें से एक को छोड़ कर सभी की स्थिति खतरे से बाहर हैं, वहीं गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल 24वर्षीय नदीम अंसारी को रांची रिम्स से नई दिल्ली स्थित एम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं इस मामले में गठित उच्चस्तरीय समिति ने भी जांच पूरी कर ली है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा द्वारा गठित एसआईटी द्वारा उपद्रव और बवाल मामले में करीब तीन दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं मामले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 25 प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है।