[Team Insider] राजधानी रांची (Ranchi) के रातू थाना क्षेत्र में पिता द्वारा अपने बेटे की हत्या (Killing His Son) करने का सनसनीखेज मामला(Sensational case) सामने आया है। शुक्रवार देर रात की यह घटना है। जिसमें शराबी पिता ने अपने 21 वर्षीय बेटे को ही मौत के घाट उतार दिया और फरार(Father Absconding) हो गया।
मां के साथ मारपीट का कर रहा था विरोध
जानकारी के अनुसार रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी बाड़ीटोली की यह घटना है।जंहा नशे में धुत रफीक खान अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। जिसका बेटा एकराम खान ने विरोध किया। जिसको लेकर पिता ने अपने बेटे की बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिससे बेटा घायल हो गया और दम तोड़ दिया।
बेटे की मौत के बाद हुआ फरार
बेटे की मौत के बाद शराबी पिता फरार हो गया। इस मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है और हत्या की वारदात के बाद से फरार आरोपी पिता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।