एसआईपीओ प्रोजिडी प्रतियोगिता चार बार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुकी है एसआईपी अकैडमी भारत देश के झारखंड राज्य में 98 बार और विदेशों में 19 अंतर्राष्ट्रीय अबेकस और मानसिक अंकगणितीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करने वाली एकमात्र भारतीय अबेकस कंपनी है। जिसमे की छात्रों को उनकी एकाग्रता, आत्मविश्वास, बुद्धि, गति, और सटीकता पर परीक्षण किया गया था। एसआईपी एकेडमी इंडिया के प्रबंध निदेशक दिनेश विक्टर ने माडिया से बात करने के दौरान कहा ‘देख कर खुशी हो रही है कि एसआईपी अबेकस के कई पूर्व छात्र शिक्षा और कैरियर में बहुत अच्छा कर रहे हैं’।
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: बेकसूर है मोहम्मद बबलू नौशाद एवं हाजी सद्दाम: परिजन
रांची में भी एसआईपी अबेकस प्रतियोगिता आयोजित
बता दें इस बार रांची के खेलगांव में अबेकस का यह आयोजन किया गया है। जिसमे की बच्चों की मानसिक गणित की प्रतियोगिता होगी, और जीतने वाले बच्चों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। बताते चलें इस प्रतियोगिता से पहले एसआईपी अबेकस ने कई प्रतियोगिताएं आयोजित जिसमे बच्चों ने बेहतर पेर्फोर्मेंसे के साथ पुरस्कार हासिल किया।
एसआईपी अबेकस की उपलब्धियां
झारखण्ड में एसआईपी अबेकस के कुल 62 लर्निंग सेंटर है और मुख्यालय चेन्नई भारत में है। एसआईपी एकेडमी भारत द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रम वर्षों के शोध और परीक्षण के बाद विकसित किए गए हैं। यह कार्यक्रम बच्चों में कौशल विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। 6 से 12 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए खुला कार्यक्रम ब्रेन जिम अभ्यास को अबेकस पद्धति के साथ एकत्रित करता है, जिसे मानसिक अंकगणित के रूप में जाना जाता है। जो बच्चे के मस्तिष्क की क्षमता को अधिकतम करता है ऐसा ही प्रोग्राम दुनिया भर के 14 देशों में 800 से अधिक केंद्रों के साथ उपलब्ध है वर्तमान में कार्यक्रम में 1,10,000 छात्र हैं।