[Team Insider] बेड़ो थाना क्षेत्र के लमकाना मोड़ के समीप दुर्घटना घटी । जहा बालू लदा हाइवा में आग लग गया। बताया जा रहा है की यह दुर्घटना गुमला मुख्य मार्ग एनएच 23 पर रात्रि लगभग 11.30 बजे घटी।
हाइवा के चक्के का टायर फटने से लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक बालू लदा हाइवा के चक्के का टायर अचानक फट गया । और हाइवा सड़क किनारे पत्थर से जा टकराया। जिससे टायर में आग लग गयी । देखते ही देखते में पूरा ट्रक आग के हवाले हो गया। वही ट्रक चालक और खलासी कुद कर अपनी जान बचाए। वही घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी गयी ।
2 घंटे तक आवागमन सड़क पर बंद
मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी ने रॉंची से फायर बिग्रेड को बुलाया। लेकिन जब तक फायर बिग्रेड पहुंचती तब तक ट्रक जलकर राख हो गई थी। वही हाइवा में आग लगने से लगभग 2 घंटे तक आवागमन सड़क पर बंद रहा।आग पर काबू पाने के बाद थाना प्रभारी ने ग्रामीणाे के सहयोग से आवागमन चालू करवाया।