[Team Insider] बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिए गए हैं । वहीं लालू प्रसाद यादव को रिम्स के पेईंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है । पेईंग वार्ड में शिफ्ट होने के बाद बुधवार से उनके समर्थको का आना -जाना लगा रहा। समर्थकों का कहना है कि जब तक वो यहां रहेंगे तब तक हम उनके साथ यही रहेंगे।
कई बीमारियों से ग्रसित है लालू प्रसाद
वही लालू प्रसाद यादव के इलाज को लेकर डॉक्टर विद्यापति ने कहा लालू प्रसाद पहले से ही कई बीमारियों से ग्रसित है। जिसका इलाज करवाना बहुत जरूरी है। हलाकि उनका इलाज पहले भी चल रहा था| वही डॉक्टर ने कहा हमलोगों ने जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है| जांच में क्या गड़बड़ी निकलती है। यह तो रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
सदर डीएसपी पहुँचे रिम्स, सुरक्षा का लिया जायजा
लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है रांची पुलिस के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसी को लेकर सदर डीएसपी ने पेइंग वार्ड के सुरक्षा का जायजा लिया साथ ही वहां तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया उन्होंने कहा कि लालू यादव से किसी को मिलने नहीं दिया जायेगा। जेल मैन्युअल का पूरी तरह से पालन करना है। इसको लेकर सुरक्षा बल तैनात किया गया है। लगातार सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है। सुरक्षाकर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए है।
21 फरवरी को कोर्ट सुनाएगी अपना निर्णय
बता दे ये घोटाला राज्य की सबसे बड़ी घोटाले का मामला है चारा घोटाले मामले में डोरंडा कोषागार से करीब 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया है सजा की बिंदु पर 21 फरवरी को कोर्ट अपना निर्णय सुनाएगी।
झारखंड कांग्रेस में छाई मायूसी
इसको लेकर झारखंड कांग्रेस में मायूसी छाई हुई है प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा लालू प्रसाद यादव को सजा होने के बाद थोड़ा कष्ट होता है। क्योंकि सामाजिक लड़ाई लड़ने वाले को सजा होने पर थोड़ा असर पड़ता है। हालांकि जो न्यायिक प्रक्रिया है। उसे पूरा करना जरूरी है और उसे लालू यादव पूरा भी कर रहे हैं