[Team insider] मनी लॉउन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया। अब इस मामले में उनकी video conferencing के जरिये पेशी 8 जून को होगी। इसके अलावे ED की तरफ से जेल में भी पूछताछ की अनुमति देने की मांग की गई। जिसपर कोर्ट ने कहा कि अगर ऐसी जरूरत पड़ी पूछताछ की तो ED कोर्ट में पूछताछ की अनुमति के लिए apply करेगा, जिसपर न्यायालय विचार करेगी।
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया
इससे पूर्व ईडी की टीम ने 14 दिनों की लंबी पूछताछ के बाद बुधवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में उन्हें पेश किया गया। जहां से उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया। अगली पेशी के दिन पूजा सिंघल, आरोपी सुमन कुमार और राम विनोद प्रसाद सिन्हा को पेश किया जाएगा। पेशी के दौरान ईडी के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह व आतिश कुमार और पूजा सिंघल के अधिवक्ता ने अदालत में अपना पक्ष रखा।
19 करोड़ से अधिक कैश और कई अहम दस्तावेज मिले थे
आपको बता दें कि 6 मई को सुबह छह बजे से ईडी ने पूजा सिंघल के करीबियों के रांची और बाकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे थे। छापे के दौरान ईडी को 19 करोड़ से अधिक कैश और कई अहम दस्तावेज मिले थे। दरअसल झारखंड में 2009-10 में मनरेगा घोटाला हुआ था। उसी मामले में ED ने एक साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और राजस्थान में रेड डाली थी। तब उसी रेड के दौरान ये 19 करोड़ 31 लाख रुपये बरामद किए गए। इनमें 17 करोड़ रुपये चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह के आवास से बरामद हुए थे।