निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की बड़ी बेटी आयुषी पुरवार ने सीबीएसई 12वीं 98% अंक स्कोर किया है। और ऐसा तब किया है जब उसकी परीक्षा शुरू होने वाली थी उसी दिन उनके घर में ईडी की छापेमारी शुरू हुई थी। इतने बड़े प्रेशर के बाद भी वह परीक्षा देने गईं। दरअसल छह मई से ईडी रेड का सिलसिला शुरू हुआ और पहला ठिकाना निलंबित आईएएस पूजा सिंघल का सरकारी आवास था। सुबह छह बजे से पहले ही ईडी की टीम उनके आवास पर पहुंची। ईडी आवास पहुंचते ही पूरे आवास को अपने कब्जे में ले लिया। अब बिना ईडी की इजाजत के कोई घर में कुछ नहीं कर सकता था। इसके बावजूद आयुषी पुरवार ने सीबीएसई 12वीं 98% किया।
आयुषी ने मन बनाया कि वह परीक्षा नहीं देगी
घर में ईडी की रेड चल रही थी तो आयुषी ने मन बनाया कि वह परीक्षा नहीं देगी। लेकिन घरवालों ने उसका हौसला बढ़ाया और कहा कि तुम परीक्षा देने जाओ। ईडी रेड के दौरान ही वो परीक्षा देने गई थी। आयुषी पुरवार डीपीएस में आर्टस की स्टूडेंट है। इस तरह की मुश्किलों से गुजरते हुए भी जिस तरह से आयुषी ने नंबर स्कोर किया है वह वाकई सराहनीय है।
कम उम्र की आईएएस होने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया था
बता दें कि कभी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल ने सबसे कम उम्र की आईएएस होने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया था। इससे यह पता चलता है कि जब वह छात्र जीवन में थीं तो कितनी इंटेलिजेंट थीं। पूजा सिंघल की तरह ही उनकी बेटी भी पढ़ाई में अव्वल निकलीं।