राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में टी20 सीरीज के तीन मैचों का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया है। बता दें कि पहले टी-20 मैच में वीरेंद्र शहर को जगह नहीं मिला है वहीं विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शाह को भी नहीं चुना गया है।
वनडे सीरीज में शर्मनाक हार के बाद जहां न्यूजीलैंड पलटवार करना चाहेगी वहीं हार्दिक पंड्या एंड कंपनी टीम के मुमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के अनुपस्थिति में ये सीरीज टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। ये मुकाबला रांची के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। आप इस मैच के पल-पल की अपडेट्स डीएनए हिंदी पर पढ़ सकते हैं। इसके अलावा मैच से जुड़ी खबरे भी आपको यहां मिलेंगी।
रांची टी20 के लिए भारत की संभावित 11
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल
रांची टी20 के लिए न्यूजीलैंड की संभावित 11
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर और जैकब डफी