राजधानी रांची के डोरंडा थाना इलाके के नॉर्थ ऑफिस पाड़ा में दुर्गा पूजा के कलश स्थपना को लेकर विवाद देखने को मिला। विवाद को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। साथ ही साथ इस मामले को डीएसपी मजिस्ट्रेट सहित कई थानों के प्रभारियों द्वारा उस स्थान पर कैंपेनिंग करते नजर आए।
दरअसल बाल युवा दुर्गा पूजा समिति के द्वारा यह आरोप लगाया गया की मंदिर की अध्यक्ष सीमा शर्मा के द्वारा कलश स्थापना और मूर्ति स्थापना के लिए मना किया जा रहा है। जिसकी सूचना दुर्गा पूजा समिति ने प्रशासन के आला अधिकारियों को दिया और कहा कि अगर मामले का हल नहीं निकलता तो तब मोहल्ले के लोग रोड जाम कर देंगे साथ ही। वहीं दुर्गा पूजा समिति ने आरोप लगाया कि सीमा शर्मा के द्वारा अपने कुछ लड़कों को मंदिर के बाहर खड़ा कर दिया है, जिससे दुर्गा पूजा समिति के जो सदस्य हैं उसका विरोध किया।
वहीं बाल युवा दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने बताया युवा लगातार 1998 से दुर्गा पूजा करते चले आ रहे हैं, लेकिन इस बार सीमा शर्मा को मंदिर का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद यह विवाद सामने आया है। वहीं प्रशासन ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को बुलाकर एक मीटिंग आयोजित की जिसमें यह निकला कि जो मंदिर है वहां कलश स्थापना एवं मूर्ति स्थापना नहीं की जाएगी जिससे दोनों पक्ष ने सहमति जताई।