[Team insider] गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मोराबादी मैदान में आयोजित किया जाएगा। कोरोना को लेकर सरकार की ओर से कुछ गाइडलाइन जारी किए गए हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 18 साल से कम उम्र के लोगों शामिल नहीं हो सकेंगे, वहीं इस बार समारोह में मात्र 3000 लोग शामिल होने की अनुमति होगी।
परेड का फाइनल रिहर्सल होगा
मौसम की खराबी को देखते हुए स्टेज के दोनों ओर से वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है। मुख्य समारोह के लिए 24 जनवरी यानि सोमवार को परेड का फाइनल रिहर्सल होगा। परेड में सेना, सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआईएसफ, जैप-1, जैप-2, जैप-10, जिला सशस्त्र बल(पुरुष), जिला सशस्त्र बल (महिला) एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड के प्लाटून परेड में शामिल होंगे। सेना, सीआरपीएफ और जैप के बैंड भी भाग लेंगे।
समारोह में 10 झांकियां निकाली जाएंगी
गणतंत्र दिवस समारोह में इस वर्ष कुल 10 विभागों से झांकियां निकाली जाएंगी। वहीं एक झांकी में 10 कलाकार होंगे। जिन विभागों की ओर से झांकी निकाली जाएगी, उनमें से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पर्यावरण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग, शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पर्यटन कला संस्कृति एवं युवा विभाग, स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की झांकियां होगी भाग लेंगी।