[Team insider] झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए वैलेंटाइन वीक का पहला दिन बेहद खास है, क्योंकि आज से ठीक 16 साल पहले 7 फरवरी के दिन हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन विवाह के बंधन में बंधे थे। इस मौके पर सोशल मीडिया के जरिए बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं इस दिन को खास बनाने के लिए हेमंत सोरेन ने असम के कामाख्या मंदिर पहुंचे और राज्य की खुशहाली की प्रार्थना की।
सीता सोरेन ने ट्वीट कर दी बधाई
वर्षगांठ पर सबसे पहले हेमंत सोरेन की भाभी सह जामा से झामुमो विधायक सीता सोरेन ने ट्वीट कर बधाई दी और लिखा ‘’झारखंड के एसएससी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी और हमारे हमारी छोटी बहन कल्पना सोरेन की वैवाहिक वर्षगांठ के 16 साल पूरे होने पर हार्दिक बधाई और मंगल कामनाओं की असीम शुभकामनाएं।“
उड़ीसा की मयूरभंज की रहने वाली है कल्पना सोरेन
बता दें कि कल्पना सोरेन मूल रूप से उड़ीसा की मयूरभंज की रहने वाली है और 7 फरवरी 2006 को हेमंत सोरेन के साथ उनका विवाह हुआ था। राज्य के सबसे बड़े राजनीतिक घराने की बहू होने के बाद कल्पना सोरेन अभी तक राजनीतिक से दूर ही रही है। हालांकि अपने परिवार से जुड़े तमाम कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। वही हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के 2 पुत्र हैं।