[Team insider] कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने पुलिस दिन रात सड़क पर डटी रही। लोग लॉकडाउन का पालन करें, इसके लिए पुलिस प्रशासन हरसंभव कोशिशों में लगा रहा। कोई भूखा न सोए इसलिए पुलिस उन तक खाना भी पहुंचायी।
अपना जीवन बलिदान करने को तैयार रहते हैं जवान
देश के नागरिक चैन की नींद सो सके इसलिए जवान सीमा में डटे रहते हैं। जवान मुस्तैदी के साथ हमारी भारत माता की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान करने को तैयार रहते हैं। हम सुरक्षित जीवन यापन करते है क्योंकि हमारे हीरों कही 50 डिग्री तापमान में तो लेह लद्दाख में खून जमा देने वाली ठंड में खड़े रहकर हमारी हिफाजत करते हैं। अब जवान जरूरतमंद लोगों को लगातार ब्लड डोनेट कर अपनी खाकी की शान बढ़ा रहे हैं।
पुलिस मुख्यालय में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य-तिथि के पर पुलिस मुख्यालय में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में झारखंड पुलिस के पदाधिकारियों और कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा इनके द्वारा राष्ट्रपिता के 74 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कुल 74 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इससे पूर्व भी रक्तदान को सबसे बड़ा दान मानते हुये झारखंड पुलिस के पदाधिकारी एवं समय-समय पर रक्तदान करते रहे हैं।
इस रक्तदान शिविर के आयोजन में अमोल वीनुकान्त होमकर( भापुसे),पुलिस महानिरीक्षक(अभियान), झारखंड, अनूप बिरथरे, भापुसे(पुलिस उप-महानिरीक्षक), झारखंड जगुआर तथा रिम्स अस्पताल, रांची की ब्लड बैंक तथा सदर अस्पताल, रांची के चिकित्सकों का सराहनीय योगदान रहा।