रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा रविवार (नौ अक्तूबर) को खेला जाना है। भारतीय टीम इस मुकाबले में हर हाल में सीरीज में बराबरी करने के लिए मैदान में उतरगी तो वहीं दक्षिण अफ्रीका मैच जीत कर सीरीज में कब्जा जमाना चाहेगी।
भारत की धरती पर पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीती थी
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में भारत की धरती पर पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीती थी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 12 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई है। इनमें भारत ने चार और दक्षिण अफ्रीका ने छह सीरीज में जीत दर्ज की है। एक सीरीज ड्रॉ रही और एक का परिणाम नहीं निकल सका था।
ये भी पढ़ें : Ranchi: भारत और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी पहुंचे राजधानी, 9 अक्टूबर को होगा दूसरा वनडे मैच
आज के मैच में हाई स्कोरिंग मुकाबले के पूरे आसार
इधर, रांची में आज हाई स्कोरिंग मुकाबले के पूरे आसार हैं। रांची के स्टेडियम में अब तक पांच वन डे खेले गए हैं। इनमें से तीन में 280 प्लस का स्कोर बना है। एक बार 300 के ऊपर का स्कोर भी बना है। इन आंकडों को ध्यान रखते हुए कहा जा सकता है कि आज के मुकाबले में खूब चौके-छक्के देखने को मिलेंगे। यहां खेले गए पांचों मुकाबले में भारतीय टीम ने बाद में बैटिंग की है। इनमें भारत को दो जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बेनतीजा रहा है।