[Team insider] लद्दाख में हादसे में शहीद जवान का पार्थिव शरीर रांची पहुंचा। एयरपोर्ट पर श्रद्धाजंलि दी गई। वहीं रांची एयरपोर्ट पर झारखंड के गवर्नर रमेश बैस चंपई सोरेन ने श्रद्धांजलि दी, उसके बाद एयरपोर्ट से हज़ारीबाग के लिए रवाना हुई। लद्दाख के तुरतुक में सैन्यकर्मियों को ले जा रहा एक वाहन शुक्रवार को श्योक नदी में गिर गया था, हादसे में सात सैनिकों की मौत हो गई थी।
भारतीय सेना में वह नायक पद पर तैनात थे
इनमें हजारीबाग का लाल संदीप कुमार पाल (32) भी शामिल थे संदीप हजारीबाग के खिरगांव के गड़ेरी मुहल्ले के रहनेवाले थे। भारतीय सेना में वह नायक पद पर तैनात थे। उनकी असमय मौत से जिले में शोक की लहर है। शहीद संदीप का पार्थिव शरीर रविवार को रांची पहुंचा, जहां रांची एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि देने के बाद पार्थिव शरीर को हजारीबाग के लिए रवाना कर दिया गया है।
2013 में सेना में हुए थे शामिल
संदीप 2013 में सेना में शामिल हुए थे। वह अबतक अविवाहित थे। संदीप कुमार पाल के पिता का नाम जयनंदन कुमार पाल है। संदीप से बड़े एक भाई हैं। वह प्रिंटिंग का कार्य करते हैं और दोनों बहनों की शादी हो गई है। उनकी मां का 2020 के निधन हो गया था।