रांची के चोर अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने को लेकर ड्राई फ्रूट्स और हेल्थ ड्रिंक पर हांथ साफ कर रहे है। जी हां पंडरा ओपी इलाके स्थित एक किराना स्टोर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए किराना स्टोर में रखे सारे ड्राई फ्रूट्स और हेल्थ ड्रिंक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वही मोटरपार्ट्स की दुकान में चोरी ने नकद पर हांथ साफ किया।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: चर्च कॉम्प्लेक्स में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान
रांची के चोरों ने दिखाया अनोखा रंग, ड्राई फ्रूट्स और प्रोटीन पाउडर की आर रहे चोरी
रांची में इन दिनों चोरी का आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ा हुआ है चोर लगातार वारदात को अंजाम दे रहे है जिससे शहरवासी सकते में है। ऐसी ही वारदात बुधवार सुबह भी देखने को मिली पंडरा ओपी क्षेत्र में जहां चोरों ने दो दुकानों में चोरी की वरदान को अंजाम दिया। चोरों ने छत का एस्बेस्टस तोड़ इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पंडरा ओपी इलाके स्थित एक किराना स्टोर और मोटर पार्ट्स की दुकान को चोरों ने निशाना बनया मोटर पार्ट्स की दुकान में रखे कैश जबकि किराना स्टोर से नकद सहित ड्राई फ्रूट्स और प्रोटीन हेल्थ ड्रिंक पर हांथ साफ किया। बता दें की किराना स्टोर में कई कीमती समान भी थे लेकिन चोरों ने उन समानों को छुआ तक नहीं लेकिन ड्राई फ्रूट्स और प्रोटीन पाउडर के सारे रेंज को अपने साथ उठा कर ले गए।