बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे की ट्वीट के बाद से लगातार इस बात की चर्चा है कि महागठबंधन के सभी विधायकों छत्तीसगढ़ ले जाएगा। देर रात एक-दो लोकल वेबसाइट पर यह खबर भी पोस्ट की गई कि विधायकों को छत्तीसगढ़ ले जाया गया है। लेकिन विधायकों के छत्तीसगढ़ जाने की बात पूरी तरह अफवाह है। यूपीए के कई विधायकों से जब हमने बात की तो उन्होंने इस बात को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि यह बात गलत है। ऐसा कुछ भी नहीं है। अब से कुछ ही देर में वह सीएम आवास पहुंचने वाले हैं।
विधायकों के साथ बैठक में होगा मंथन
बता दें कि मुख्यमंत्री आवास में आज फिर यूपीए दल की बैठक बुलाई गई है। बैठक 11 बजे से होनी है। जिसमें महागठन के सभी विधायक शामिल होने वाले हैं। सीएम हाउस में लगातार ऐसी बैठक आयोजित कर कर यूपीए के विधायक अपनी एकजुटता दिखा रहे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ जाने वाली बात पूरी तरह से अफवाह है। कांग्रेस व झामुमो के विधायकों को हर हाल में पहुंचने का आदेश दिया गया है। हेमंत सोरेन और विधायकों को ऐसी उम्मीद है कि आज शनिवार शाम तक भारत चुनाव आयोग का आदेश उन तक पहुंच सकता है। इसके बाद अगर उन्हें इस्तीफा देने की नौबत आती है तो सरकार का अगला क्या कदम होगा, इस पर विधायकों के साथ बैठक में मंथन होगा। वैसे कुछ विधायक कहते हैं कि भविष्य का ब्लू प्रिंट तैयारी है। बैठक महज औपचारिकता है।