राजधानी रांची में लगातार चोरी की घटनाएं घट रही है। ताजा मामला चुटिया थाना क्षेत्र स्थित कृष्णापुरी का है, जहां गुरुवार को बंद घर का ताला तोड़कर चोर नकदी सहित लाखों के आभूषण ले उड़े। पुलिस के अनुसार कृष्णापुरी के रहने वाले स्वर्गीय दयानंद पोद्दार का परिवार बिहार के जमालपुर गया था। उनका घर बीते 25 दिन से बंद था। इसी दौरान चोरों ने घर का गेट का ताला काटकर लगभग 40 लाख के जेवरात और सामान की चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि घर की मालकिन भी जो शिक्षिका हैं बिहार के जमालपुर में पोस्टेड है। पूरे परिवार के साथ जमालपुर में थी।
सीसीटीवी की मदद से पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी की मदद से पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे का फुटेज मिला है उसमें बीते 19 सितंबर की रात करीब एक बजे चोरों ने घटना को अंजाम देने की पुष्टि हो रही है। चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है कि कितने की चोरी हुई है। बंद घर में चोरी हुई है। एफएसएल टीम को बुलाया गया है । जांच पड़ताल की जा रही है।