रांची में इन दिनों चोर मंदिरों को निशाना बना रहे हैं और वहां रखे कीमती सामान दानपात्र में दिए गए पैसे को उड़ा रहे हैं वहीं सोमवार को भी सोमवार की देर रात चोरों ने भगवान शिव के मंदिर में ही चोरी की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। मिली जानकारी के अनुसार दान पेटी में रखे पैसे ,मंदिर के बर्तन और नाग की प्रतिमा को चोर अपने साथ उड़ा ले गए हैं।
क्या है पूरा मामला
रांची के गोंदा थाना क्षेत्र स्थित महाकालेश्वर शिव मंदिर में अज्ञात चोरों के द्वारा दान पेटी तोड़कर 40 हजार नगद ,नाग प्रतिमा सहित कई कीमती सामान चोरी कर ली गई है । एक दिन पूर्व सोमवारी होने की वजह से महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी। पूजा-पाठ रात के 12:00 बजे से पहले तक चलता रहा। उसके बाद मंदिर के पुजारी मंदिर के कपाट बंद कर घर चले गए थे।
सुबह जब वे पूजा करने के लिए वापस लौटे, तो देखा कि मंदिर के गेट का ताला टूटा पड़ा है और अंदर दान पेटी को तोड़कर उसमें से पैसे निकाल लिए गए हैं, जबकि पास में ही पढ़े चांदी के नाग की प्रतिमा भी गायब थी। वहीं पुलिस भी पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है।