राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हेहल अंचल कार्यालय में चोरों ने एक बार फिर निशाना बनाया। अंचल कार्यालय में लगातार चौथी बार चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वही चोरों ने अंचल कार्यालय के सभी कंप्यूटर सिस्टम की चोरी कर ली इसके साथ अंचल कार्यालय में धक्के रखे धोती साड़ी योजना की धोती और साड़ी भी हाथ साफ किया मिली जानकारी के अनुसार 530 धोती और साड़ी ले गए वही कार्यालय से जरूरी दस्तावेज भी अपने साथ ले गए बता दें कि इससे पूर्व में भी सीसीटीवी सहित सामानों की भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग हेतु हेहल अंचल कर्मी का धरना प्रदर्शन पर बैठ गये।
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : नए साल में रेलवे ने कोयलांचल वासियों को दिया तोहफा, एर्नाकुलम के लिए धनबाद से सीधी ट्रैन
सीसीटीवी को भी कर कर दिये थे क्षतिग्रस्त
चोरों ने दो दिन पहले हेहल अंचल कार्यालय को अपना निशाना बनाया था। अंचल कार्यालय हेहल के खिड़की के ग्रिल को तोड़कर साथ ही साथ मेन दरवाजे के तालो को तोड़ कर अंदर रखे सामानों को चोरी कर लिये थे। इस घटना की जानकारी तब हुई जब यह अंचल कार्यालय के कर्मचारी कार्यालय खोलने सुबह पहुंचे। ताला टूटा देख और खिड़की के ग्रिल खुला देखा था। वहीं सीसीटीवी के कैमरे को भी कर क्षतिग्रस्त कर दिये थे।