राजधानी में चोरों ने आम जनों में कहर बना कर रखा है। आये दिन बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। जिस कारण लोगों में डर का माहौल देलहने को मिल रहा है। वहीँ दूसरी तरफ प्रशासन की ख़ामोशी भी लोगों में डर ला रही है। इतनी चोरी की घटनाओं के बावजूद चोरों के खिलाफ पुलिसया करवाई देखने को नहीं मिल रही। हाल की एक घटना सामने आई है बता दें चुटिया थाना क्षेत्र के सरस्वती शिशु स्कूल के पास चौक स्थित जीएमडी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरों ने शटर तोड़कर तीन लाख से ज्यादा के मोबाइल सहित अन्य समान की चोरी कर ली है। दुकान मालिक कौशल चौधरी के अनुसार, घटना को अंजाम करीब दो से ढाई बजे रात में दिया है।पुलिस जांच में जुटी है।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: विश्व कैंसर दिवस, इस साल का थीम “क्लोज द केयर गैप”
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided