किर्गिस्तान में 5 से 10 सितंबर तक हुए 9 मी वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड के तीन खिलाड़ियों ने देश को रिप्रजेंट करते हुए शानदार प्रदर्शन किए। उनमें से बेड़ो के अशोक कुमार गुप्ता ने एक गोल्ड से 1 सिल्वर वही प्रतिभा को 2 सिल्वर मिला। वहीं हिमा तिर्की के खाते में एक गोल्ड आया और हिमा ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
कोई प्रोत्साहन राशि मिल पाई है ना कोई सम्मान मिला
वहीं देश का नाम रोशन करने के बाद भी इन खिलाड़ियों को अब तक सरकार की ओर से ना कोई प्रोत्साहन राशि मिल पाई है ना कोई सम्मान मिला है। सरकार से सम्मान और प्रोत्साहन राशि को लेकर सीएम से मिलने मंत्रालय पहुंचे, अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि हम लोगों का सिलेक्शन जबलपुर में आयोजित नेशनल गेम के बेस पर हुआ था। हम लोग तीनों खिलाड़ी नेशनल में गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं और अब देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
ऐसे में हमें सरकार से उम्मीद है कि सरकार हम लोगों को भी सम्मान और प्रोत्साहन राशि देगी। अन्य खेलों के तरह इस खेल को सरकार समझेगी। वहीं उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी किर्गिस्तान गये वह कर्जा लेकर खेल खेलने गए हुए थे। ऐसे में उनके सामने कर्जा चुकता करने की एक मुसीबत है। इसे सरकार से उम्मीद है कि सरकार हमें प्रोत्साहन राशि देगी जिससे कि कर्ज चुकाने में हमें आसानी होगी।
ये भी पढ़ें : IND vs SA 2nd ODI: टीम इंडिया ने दर्ज की 7 विकेट से शानदार जीत, श्रेयस अय्यर-ईशान किशन की तूफानी पारी
सरकार अन्य खेलों की तरह इस खेल को भी ध्यान देना चाहिए
वही खूंटी की रहने वाली प्रतिभा ने बताया कि नेशनल खेलने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में हमारा सिलेक्शन हुआ था। मैंने भी देश को रिप्रेजेंट किया और सीएम से मिलने आई है आई हूं सरकार अन्य खेलों की तरह इस खेल को भी ध्यान देना चाहिए।