[Team Insider] राजधानी रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से गुरुवार को 38 केजी गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बरामद गांजे की बाजार मूल्य लगभग चार लाख, 50 हजार रुपये की बतायी जा रही है। बता दें कि गिरफ्तार दोनों तस्कर उड़ीसा के है और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
आरपीएफ के थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह 8:30 बजे संबलपुर बनारस एक्सप्रेस ट्रेन से 2 लोग उतरे और उनके पास 2- 3 ट्रॉली थी। वहां मौजूद आरपीएफ टीम को संदेह हुई, जिसके बाद दोनों को रोककर उनके बैग की तलाशी ली उनसे पूछताछ की। तलाशी के बाद सीआरपीएफ के जवानों को उनके पास से 19 पैकेट गांजा बरामद हुआ।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि यह तस्कर राउलकेला से रांची आए थे और रांची में इन्हें यह गांजा सप्लाई करना था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है कि यह गांजा किसको सप्लाई करना था।