[Team insider] राजधानी के कांके थाना क्षेत्र के प्रेम नगर क्षेत्र में जमीन कारोबारी पर फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन गिरफ्तार कर एक चौंका देनै वाला खुलासा किया है। दरअसल दिलीप साहू ने दुश्मन को फंसाने के लिए खुद पर ही गोली चलवाई थी। 8 फरवरी को कांके थाना क्षेत्र के आईटीबीपी कैम्प के पास गोलीबारी हुई थी। जिसमें जमीन कारोबारी दिलीप साहू बुरी तरह घायल हो गया था।
लूटे गए मोबाइल की बरामदगी से हुआ खुलासा
इस मामले में कांके थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया था। वहीं जांच के क्रम में लूटे गए मोबाइल की बरामदगी की गई थी, लूटे गए मोबाइल की बरामदगी से खुलासा हुआ कि लूट और गोली मारे जाने किया घटना दिलीप साहू के द्वारा साजिश के तहत कराया गया है। मोबाइल को दिलीप साहू द्वारा रिसेट कर ₹6000 में बेचने के लिए इमरान को दे दिया गया था, जिसे इमरान के दोस्त रिशु द्वारा खरीद लिया गया था।
देसी कट्टा और खोखा भी जप्त
अनुसंधान के क्रम में इसी इस कांड में गोली चलाने वाले दोनों अपराधी एनुल अंसारी एवं खुर्शीद अंसारी को हथियार के समेत गिरफ्तार किया गया। अंसारी के पास देसी कट्टा एवं खोखा भी जप्त किया गया और इन दोनों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज किया गया। वहीं उन्होंने बताया कि दिलीप साहू के द्वारा इन्हें बोला गया था कि इन्हें अपने अपने को गोली मरवाना है। इसके लिए हमें ₹50,000 देने की बात तय हुई थी, जिसमें अभी तक ₹10000 हमें मिल चुके हैं।
दिलीप साहू की के जांघ में गोली मारी थी
इसमें से इमरान नामक व्यक्ति हमसे दिलीप साहू के तरफ से लगातार संपर्क में था। इमरान के कहने पर ही दोनों के द्वारा रिंग रोड में दिलीप साहू की गाड़ी को दरवाजा खोल कर उसके जांघ में गोली मारी। बाद में पता चला कि दिलीप साहू और इमरान को पुलिस थाने ले आई। इस पर हम दोनों दिलीप साहू और इमरान को खोजने आए हुए थे कि हम दोनों का नाम पुलिस को नहीं बता दे। इस दौरान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।