राजधानी रांची के कांके के आईटीबीपी स्थित मां विंध्यासनी स्टोन-चिप्स माइंस में टीपीसी उग्रवादियों ने हमला कर अगलगी का प्रयास किया। उग्रवादियों ने माइंस में रखे दो हाईवा को आग के हवाले किया, हालांकि हाइवा की आग को जल्द ही बुझा लिया और बड़ें नुकसान होने से बचा लिया गया है। वहीं उग्रवादियों ने माइंस में मौजूद गार्ड के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल भी छिनतई की। घटना मंगलवार रात की घटना है। उग्रवादी पिछले कई दिनों से लेवी की मांग कर रहे थे। वहीं घटना जांच में पुलिस जुटी है।
उग्रवादी पैदल ही पहुंचे थे माइंस
जानकारी के मुताबिक हथियारबंद नक्सली रात को 15 की संख्या में माइंस पर पहुंचे थे। गार्ड की कनपट्टी में पिस्तौल सटाकर मालिक के बारे में पूछ रहे थे। जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, डीएसपी और थानेदार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास इलाके में उग्रवादियों की तलाश भी की। लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा। उग्रवादी पैदल ही माइंस पहुंचे थे।