राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से टीपीसी उग्रवादी कारण कुमार उरांव को गिरफ्तार किया। सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप गोपाल ऑटोमोबाइल के मालिक से रंगदारी टीपीसी उग्रवादी करण कुमार उरांव ने की मांग की थी। वहीं इस मामले में 6 नवंबर को सुखदेव नगर थाना में एफ आई आर दर्ज कराई गई थीटीपीसी के उग्रवादी करण कुमार उरांव ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर पैसे की भी मांग की थी और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी थी।
वहीं टीपीसी का नक्सली धमकी देने के लिए वीडियो कॉल और व्हाट्सएप मैसेज AK-47 की तस्वीर और हथियारबंद उग्रवादियों की तस्वीर भेजा था। वही संगठन के विस्तार को लेकर नक्सली करण कुमार उरांव काफी एक्टिव था। जिसके बाद सुखदेव नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से उग्रवादी को गिरफ्तार किया। वही आदि की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चलाई जा रही है।
मेरे साथ काम करो बहुत सारा पैसा मिलेगा
पुलिस गिरफ्त में आए अपराधी करण ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बीते अक्टूबर माह में ओरमाझी के मधुबन में बिनोद महतो से भेंट हुई तो उसने अपने आपको टीपीसी का सब जोनल कमांडर बताते हुए कहा कि मेरे साथ काम करो बहुत सारा पैसा मिलेगा। इसके बाद ये और बिनोद महतो कुछ और लड़कों को अपने ग्रुप में मिलाकर टीपीसी के नाम पर रांची के व्यावसायियों से व्हाट्सएप कॉल कर रंगदारी मांगता था। आरोपी द्वारा उड़ीमारी में एक कमेटी गठित करने की योजना थी।