राजधानी रांची के मांडल थाना स्थित मांडर विद्यालय से कंप्युटर चोरी मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में आसिफ अंसारी और जसिम अंसारी शामिल है। गिरफ्तार चोरों पर कई थाना में पहले से मामला दर्ज है।
लैब का ताला तोड़ कर पूरा कंप्युटर कर लिया गया था चोरी
गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर चोरी के सात मॉनिटर,CPU 07,प्रजेक्टर 01, Spliter01,वेब कैमरा01, बैट्री 02, बोलेरो पिककप 01 समेत अन्य समान बरामद किया है। इस मामले में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि मांडर उच्च विद्यालय महुआजारी में शिक्षा विभाग की ओर से सात कंप्युटर उपलब्ध कराया गया था। लेकिन स्कूल में कंप्युटर पहुंचने के बाद उसपर चोरों की नजर पड़ गई। एक सप्ताह के बाद ही स्कूल से चोरों ने कम्प्यूट लैब का ताला तोड़ कर पूरा कंप्युटर चोरी कर लिया गया।
पूरे सामान की कीमत ₹7लाख है
इसे लेकर 19 अक्टूबर को पुलिस से शिकायत की गई थी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू किया। उन्होंने बताया कि चोरी करने के बाद समान को एक पिकअप पर लोड कर रखा हुआ था। पूरे समान की कीमत लगभग सात लाख रुपये से अधिक है। उन्होंने बताया कि मांडर थाना विनय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया गया है।
इस चोरी की घटना में और भी लोग संलिप्त है। पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है। जल्द ही अन्य चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।