राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र से एटीएम काटने वाले अंतरजिला गिरोह के दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रांची एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कांके थाना क्षेत्र के पिठोरिया के बुकरू में कुछ अपराधी एटीएम से पैसा चोरी करने के लिए पहुंचे हैं। जिसके बाद मामले का सत्यापन कर ग्रामीण एसपी और डीएसपी के निर्देशन में पिठोरिया थाना प्रभारी के साथ एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने खदेड़ कर दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लग्जरी कार में सवार होकर आए कांके बुकरू से पुलिस ने खदेड़ कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में से बादल कुमार साहू जिसकी उम्र 20 वर्ष और मोहम्मद आजाद उम्र 20 साल शामिल है। वही मौके से तीन फरार हो गए। बता दें कि यह गिरोह झारखंड में घूम-घूम कर एटीएम काटकर पैसे उड़ा लेते थे। राजधानी रांची सहित लातेहार में कई एटीएम काटने की घटना को भी अंजाम दिया था। इससे पहले राज राजधानी रांची के प्रमुख बेटी मिश्रा का किले इलाके में भी एटीएम से काटकर पैसे अपराधियों ने उड़ाए थे।
पुलिस ने अपराधियों के पास से स्विफ्ट कार (JH01DD 5494) कटर मशीन, एटीएम का कैश बोर्ड का काटा हुआ लोहा का टुकड़ा, कैश बोर्ड का काटा हुआ हैंडल, कैश बोर्ड का काटा हुआ ताला, मोबाइल फोन बरामद किया है।