[Team Insider] राजधानी रांची के डुमरदगा स्थित बाल संप्रेशन गृह में मोबाइल सहित नशीले समान फेकते दो नाबालिक को बुधवार को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है।उन दोनों को तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा है।
दीवार की दूसरी ओर से फेंके जाते हैं नशीले पदार्थ
दरअसल बाल सुधार गृह में पहले भी नशीले पदार्थ फेंकने के मामले में गिरफ्तारी की जा चुकी है। कई बार दीवार की दूसरी ओर से नशीले पदार्थ और अन्य सामानों को गलत तरीके से सुधार गृह में रहने वाले बाल कैदियों के लिए फेंका जाता है। इसी कड़ी में एक बार फिर बाल सुधार गृह के अंदर समान फेंकते हुए दो नाबालिक को रंगे हाथ पकड़ा गया है। उनके पास से नशा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गांजा,सिगरेट,गुटखा जैसे कई नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं।
पूछताछ कर रही है पुलिस
वही पकड़े गए दोनों नाबालिक से पूछताछ के बाद उन्हें फिर से बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।क्योंकि 3 दिन पहले ही बाल सुधार गृह से दोनों छूटे थे।फिलहाल सदर थाना की पुलिस दोनों नाबालिक से पूछताछ कर रही है।
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
इससे पहले भी 31 अक्टूबर को रांची के डुमरदगा स्थित बाल संप्रेशन गृह में नशे की खेप पहुंचाने वाले व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों ने धर दबोचा था। उसे सुधार गृह में नशीले पदार्थ फेंकते हुए सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा था और सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया था। जानकारी के अनुसार बाल सुधार गृह में 105 से अधिक बाल कैदी हैं। जिनमें से कई नशे के आदी हो चुके हैं। ऐसे में नशे की जरूरत के लिए कुछ लोग चोरी-छिपे छोटे-छोटे पैकेट्स बनाकर जेल के अंदर की चाहरदीवारी से फेंक देते हैं। जिसके बाद बाल कैदी उसका नशे के लिए इस्तेमाल करते हैं।