राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के डंगराटोली में स्थित देव मंदिर में ग्रील तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहे दो लोगों को पीसीआर7 और दो नेपाली गार्ड ने मिलकर पकड़ा। इस धरपकड़ में एक चोर को गिरिल से चोट लग जाने के कारण सदर अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है। वहीं दूसरे चोर को पुलिस ने थाने में लाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है इन चोरों के द्वारा इससे पहले पुरुलिया रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में भी सेंधमारी का प्रयास किया गया था।
रांची में इन दिनों चोरी से लोग काफी परेशान है
चोरों की गिरफ्तारी के बाद लोअर बाजार थाना और उनके आसपास इलाके की चोरी की घटनाओं का पुलिस पता लगा रही है। पुलिस को शक है इन दिनों रांची में जितने भी एटीएम या मंदिर या घरों में चोरी का प्रयास किया गया था। इनलोगों की सहभागिता है कि नहीं। रांची में इन दिनों चोरी की घटनायें काफी बढ़ गयी। आये दिन लगातार एटीएम और मंदिरों को अपना निशाना बना रहें हैं। हो रहे चोरी की घटनाओं से लोग काफी परेशान है। इन दो चोरों की गिरफ्तारी के बाद कहीं ना कहीं चोरी पर अंकुश लग सकती है।